देहरादून: मधुमिता हत्याकांड में पिछले 15 साल से जेल में बंद पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी की क्या किसी ने शिकायत की है कि वे कैसे इलाज के नाम पर मेडिकल कालेज में भर्ती हैं? या फिर उनकी सजा माफी का फाइल पर जल्द फैसला लिया जाने वाला है?
यह भी पढ़ें: पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी की सेहत को लेकर डाइनामाइट न्यूज़ पर बड़ा अपडेट
इन दोनों सवालों को लेकर इन दिनों चर्चाओं का बाजार गर्म है। वजह है उत्तराखंड की राज्यपाल बेबीरानी मौर्य ने अमरमणि त्रिपाठी की बीमारी व इलाज का पूरा लेखा-जोखा मांगा है। राजभवन की ओर से मेडिकल कॉलेज और जिला प्रशासन को लिखे पत्र में कहा गया है कि इसका पूरा ब्यौरा दिया जाए कि त्रिपाठी कब-कब मेडिकल कॉलेज में भर्ती हुए। पत्र मिलते ही अस्पताल प्रशासन विवरण भेजने में जुट गया है।

