Site icon Hindi Dynamite News

UPPSC Exams Calendar 2023: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग का एग्जाम कैलेंडर रिलीज, यहां करें डाउनलोड

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने साल 2023 का यूपीपीएससी परीक्षा का कैलेंडर जारी कर दिया है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये पूरी डिटेल
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UPPSC Exams Calendar 2023: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग का एग्जाम कैलेंडर रिलीज, यहां करें डाउनलोड

लखनऊ: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं से जुड़े अभ्यर्थियों के यह खबर बेहद काम की है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने साल 2023 का यूपीपीएससी परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। इस कलैंडर में आयोग की यूपी पीएससी, यूपी न्यायिक सेवा समेत अन्य सभी तरह की परीक्षाओं की तिथियां और संबंधित विवरण दिया गया है। 

यूपी लोक सभा आयोग के इच्छुक उम्मीदवार यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर विजिट करके इस नये एग्‍जाम कैलेंडर देख और डाउनलोड कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: यूपी में अब शिक्षा आयोग करेगा सभी शिक्षकों का चयन, सीएम योगी ने की लोक सेवा आयोग की नई वेबसाइट लांच

कैलेंडर के मुताबिक इस वर्ष यूपीपीएससी की परीक्षाएं 08 जनवरी, 2023 से शुरू होंगी और अंतिम परीक्षा 09 अक्टूबर, 2023 को आयोजित की जाएगी। पहली परीक्षा 08 जनवरी को चिकित्सा अधिकारी आयुर्वेद स्क्रीनिंग परीक्षा है।

यह भी पढ़ें: यूपी पीसीएस-2021 मुख्य परीक्षा का नया शेड्यूल जारी, कोरोना काल में हुई स्थगित, जानिये परीक्षा की तिथि समेत सभी जरूरी अपडेट

इच्छिक अभ्यर्थियों को ज्यादा जानकारी और विवरण जानने के लिये यूपीपीएससी की वेबसाइट uppsc.up.nic.in विजीट करने की सलाह दी जाती है।

Exit mobile version