Site icon Hindi Dynamite News

Uttar Pradesh: लखनऊ में IPS की बेटी की संदिग्ध हालत में मौत

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में IPS की बेटी की मौत का मामला प्रकाश में आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Uttar Pradesh: लखनऊ में IPS की बेटी की संदिग्ध हालत में मौत

लखनऊ: जनपद में शनिवार रात को आशियाना थाना क्षेत्र स्थित आरएमएल नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (National Law University) की छात्रा (Student) की शनिवार रात संदिग्ध हालत में मौत (Dead) हो गई। बैचमेट की सूचना पर हॉस्टल (Hostel ) की वार्डन ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा खोला तो छात्रा फर्श पर अचेत पड़ी थी। आनन-फानन में उसे अस्पताल (Hospital) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों (Doctor) ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटना आशियाना थाना क्षेत्र (Ashiana police station area) स्थित आरएमएल नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी का है। 

राममनोहर लोहिया विधि विश्विद्यालय में छात्रा की मौत

IPS की बेटी है छात्रा
जानकारी के अनुसार राममनोहर लोहिया विधि विश्विद्यालय (Ram Manohar Lohia Law University) में नोएडा निवासी छात्रा अनिका रस्तोगी नोएडा गौतमबुद्धनगर के रहने वाले IPS संतोष रस्तोगी की बेटी है जो NIA में IG के पद पर पीएम की सिक्योरिटी में तैनात है। बीती रात हॉस्टल से खाना खाकर वह रूम में चली गई। इसके थोड़ी देर बाद जब दूसरी रूममेट वहां पहुंची तो दरवाजा अंदर से बंद था।

इसके बाद उसने दरवाजा खोलने का प्रयास किया तो दरवाजा नहीं खुला। सूचना वार्डन को दी गई। वार्डन ने पहुंचकर धक्का देकर दरवाजा खोला तो छात्रा जमीन पर पड़ी थी। आनन फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

पुलिस मामले की जांच में जुटी
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर देर रात लखनऊ कमिश्नर भी पहुंचे। उन्होंने कहा कि हर पहलू पर जांच-पड़ताल की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस आगे की जांच में जुट गई है। 

फॉरेंसिक टीम ने एकत्र किए साक्ष्य
घटना के बाद फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किए हैं। साथ ही कमरा भी सील कर दिया है। अभी तक मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

Exit mobile version