Site icon Hindi Dynamite News

Uttar Pradesh : राज्‍यपाल आनंदीबेन पटेल ने गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया

उत्‍तर प्रदेश की राज्‍यपाल आनंदीबेन पटेल ने शुक्रवार को 75वें गणतंत्र दिवस पर विधान भवन पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया। इस दौरान मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई प्रमुख लोग मौजूद थे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Uttar Pradesh : राज्‍यपाल आनंदीबेन पटेल ने गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश की राज्‍यपाल आनंदीबेन पटेल ने शुक्रवार को 75वें गणतंत्र दिवस पर विधान भवन पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया। इस दौरान मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई प्रमुख लोग मौजूद थे।

इस दौरान सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा भगवान श्री रामलला को समर्पित राम मंदिर की झांकी भी निकाली गयी।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार शुक्रवार को सुबह विधान भवन पर आनंदीबेन पटेल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इसके बाद राष्ट्रगान हुआ और फिर 'भारत माता की जय' के नारों के बीच राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने तिरंगे गुब्बारों को हवा में उड़ाया। वहीं भारतीय सेना और प्रदेश की सुरक्षा में तैनात विभिन्न सुरक्षा बलों द्वारा राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के समक्ष परेड कर सलामी दी गई।

यह भी पढ़ें: हमारा संविधान भेदभाव नहीं करता, भारत बनेगा विकसित देश

सुरक्षा बलों ने विभिन्न उन्नत हथियारों-उपकरणों के साथ ही अपने विशिष्ट बैंडों का भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस अवसर पर 'सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा…' और 'हे पुण्य भूमि उत्तर प्रदेश…' जैसे तरानों पर लखनऊ के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दीं। इसके अलावा महिला होमगार्ड्स के मोटरसाइकिल दस्ते ने भी साहसिक प्रदर्शन किया।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, उप्र पुलिस के घुड़सवार दल और श्वान दल ने भी परेड में हिस्सा लिया। साथ ही फायर ब्रिगेड और डायल 112 ने भी परेड में अपने दम-खम का प्रदर्शन किया। गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों और सामाजिक संगठनों द्वारा झांकियां निकाली गईं।

इस दौरान सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा राम मंदिर की झांकी ने सबका मन मोह लिया। भगवान श्रीरामलला को समर्पित इस झांकी को देखकर परेड स्थल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। वहीं भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नये संसद भवन और आदर्श मतदेय स्थल की झांकी निकाली गई। इसके अलावा उप्र पॉवर कारपोरेशन लिमिटेड, भाषा विभाग की ओर से यूपी सिंधी समाज को समर्पित झांकी निकाली गई।

यह भी पढ़ें: जानिए किन हस्तियों को चुना गया पद्म पुरस्कारों के लिए

उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा 'उद्यान बना उद्योग का आधार' झांकी निकाली गई। वहीं लखनऊ विकास प्राधिकरण की झांकी, राजभवन की झांकी, कृषि विभाग की झांकी, काशी तमिल संगमम की झांकी, वन एवं वन्यजीव विभाग की झांकी, यूपी संस्कृत संस्थानम की झांकी, उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी की झांकी, भारत स्काउट गाइड की झांकी, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की झांकी, राज्य स्वच्छ गंगा मिशन की झांकी, नगर विकास विभाग की झांकी, नगर निगम लखनऊ की झांकी, सीएमएस स्कूल की झांकी, जल जीवन मिशन की झांकी को भी सबने पसंद किया।

इस दौरान अपने संबोधन में उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि भारत ने आजादी की अपनी एक लंबी लड़ाई के उपरांत स्वतंत्र भारत में अपना स्वयं का संविधान लागू किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ''आज ही के दिन 1950 में भारत ने आजादी की लंबी लड़ाई के उपरांत हमने अपना स्वयं का संविधान लागू किया था। यह दुनिया का सबसे बड़ा संविधान है। ये हमें अधिकार देता है तो हमारे कर्तव्यों के प्रति हमें आग्रही भी बनाता है।''

योगी ने इस अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, संविधान सभा के अध्यक्ष डॉ राजेन्द्र प्रसाद और संविधान शिल्पी बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर को भी नमन किया।

Exit mobile version