Site icon Hindi Dynamite News

यूपी सरकार ने शुरू की एक और बेहतर योजना

राज्य की चुनिंदा ग्राम पंचायतों को मिलेगा सरकार की इस नई योजना का फायदा
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
यूपी सरकार ने शुरू की एक और बेहतर योजना

इलाहाबाद: हमारे देश में तकरीबन 40 फीसदी बच्चे कुपोषण का शिकार हैं। इसी को मद्देनज़र रखते हुए यूपी सरकार ने राज्य पोषण मिशन योजना शुरू की हैं। जिसके तहत प्रदेश के उन ग्राम पंचायतों को प्रोत्साहित किया जाएगा जो कुपोषण को मिटाने में सफल रहेंगी।

यह भी पढ़ें: सीएम योगी अादित्यनाथ: गलत काम कोई एक करता है, बदनाम पूरी सरकार होती है

इसी क्रम में अब ऐसी ग्राम पंचायतों को चिह्नित कर सम्मानित किए जाने का फैसला लिया गया है, जहां बच्चों में कुपोषण समाप्त हो गया हो और जिन गांवो में शौंचालय बन गये हों। सम्मानित की जाने वाली पंचायतों के चयन के लिए कुछ शर्ते भी रखी गई हैं। ये शर्त कुछ इस प्रकार से हैं।

यह भी पढ़ें: डिप्टी सीएम ने कानपुर पहुंच कर किया यह पुण्य काम

जो ग्राम पंचायत खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) हो। इसके साथ ही 75 फीसद महिलाएं वहां आयरन युक्त गोलियों का सेवन कर रही हों और वहां गांव में बच्चे कुपोषण का शिकार न हो। साथ ही स्वास्थ्य, शिक्षा विभाग और मनरेगा की योजनाएं पूरी तरह से सफल हों।

Exit mobile version