लखनऊ: यूपी विधानसभा में चालू सत्र के दौरान गुरुवार को सफेद रंग का विस्फोटक पाउडर मिलने से हड़कंप मच गया। इस पाउडर को जांच के लिए भेजा गया था।
यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री योगी का निर्देश, मेरे दौरे के समय न हो कोई खास इंतजाम
जांच के बाद पता चला कि यह PETN विस्फोटक है। इसे विधानसभा की सुरक्षा में एक बड़ी चूक बताया जा रहा है। यह विस्फोटक नेता विपक्ष की कुर्सी के पास मिला था। इसका पता डॉग स्कवॉड ने लगाया था।
यह भी पढ़ें: NIA करेगी यूपी विधानसभा में विस्फोटक मामले की जांच
विस्फोटक पाउडर मिलने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इमरजेंसी सुरक्षा बैठक बुलाई है।