Site icon Hindi Dynamite News

Uttar Pradesh: बस्ती में मतदान करने को लेकर हुआ विवाद, पीड़ित ने कराया मुकदमा दर्ज

यूपी के बस्ती में मतदान को लेकर हुए विवाद में ब्लाक प्रमुख के बेटे के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Uttar Pradesh: बस्ती में मतदान करने को लेकर हुआ विवाद, पीड़ित ने कराया मुकदमा दर्ज

बस्ती: जनपद में मतदान को लेकर हुए विवाद में गौर विकास खण्ड के ब्लाक प्रमुख जटाशंकर के पुत्र अखिलेश समेत तीन लोगों के विरूद्ध वोट डालने को लेकर विवाद मामले में ढोढरी निवासी दुर्गेश पाण्डेय पुत्र स्वर्गीय जयराम ने गौर थाने में भादवि की धारा 323, 504, 06 के तहत नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार ब्लॉक प्रमुख के बेटे अखिलेश के साथ अमरदीप पुत्र शिव प्रसाद, जितेन्द्र पाण्डेय पुत्र सोमनाथ पाण्डेय के विरूद्ध दर्ज कराये गये मुकदमे की तहरीर में ढोढरी निवासी दुर्गेश पाण्डेय ने आरोप लगाया कि 25 मई को वे  कम्पोजिट विद्यालय छितहा पर मतदान करने गये थे।  

वोट डालकर लौटते वक्त ब्लॉक ब्लाक प्रमुख के बेटे अखिलेश शुक्ल, अमरजीत और जितेन्द्र पाण्डेय आदि ने पूछा कि वोट किसको दिया, जब उसने बताया कि यह बताने की चीज नहीं है तो उन लोगों ने कहा कि तुमने  ने सपा को वोट दिया होगा। 

पीड़ित दुर्गेश पाण्डेय ने जब यह कहा कि यही मान लीजिये तो उक्त लोगों ने गाली गलौज करते हुये मारा पीटा। इससे उसे सिर व शरीर के अनेक हिस्सों काफी चोटें आयी है।

पीड़ित के पिटाई के दौरान गले का चेन, घड़ी और पांच हजार रुपये कहीं गायब हो गया। 

परिजनों ने रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गौर पर पीड़ित दुर्गेश पाण्डेय का डाक्टरी मुआयना कराया । स्थिति की गंभीरता को देखते हुये इलाज के लिये दुर्गेश को बस्ती जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है। 

पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर मामले की विवेचना कर रही है।

Exit mobile version