Site icon Hindi Dynamite News

Uttar Pradesh: लखनऊ में अजय राय से मिले ऐडेड जूनियर शिक्षक भर्ती के उम्मीदवारों का प्रतिनिधिमंडल, सौंपा ज्ञापन

यूपी के लखनऊ में बुधवार को ऐडेड जूनियर शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों का एक 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल अजय राय से मिले। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Uttar Pradesh: लखनऊ में अजय राय से मिले ऐडेड जूनियर शिक्षक भर्ती के उम्मीदवारों का प्रतिनिधिमंडल, सौंपा ज्ञापन

लखनऊ: ऐडेड जूनियर शिक्षक भर्ती 2021 के अभ्यर्थियों का एक 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल बुधवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय से मिले और उन्हें समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा। 

प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने यूपी कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय के समक्ष अपनी मांग रखते हुए बताया कि ऐडेड जूनियर शिक्षक भर्ती जिसकी परीक्षा 17 अक्टूबर 2021 को हुई तथा परिणाम 17 नवम्बर 2021 को जारी किया गया। परीक्षा में सम्मिलित कुछ अभ्यर्थियों द्वारा आए हुए परिणाम से असहमत होकर इलाहाबाद उच्च न्यायालय में रिट भी दायर की गई। जिस पर न्यायालय के आदेश पर 6 सितम्बर 2022 को परिणाम पुनः दोबारा घोषित किया गया।

अभ्यर्थियों द्वारा दोबारा जारी किये गये परिणाम को लेकर पुनः रिट याचिका दायर की गयी, जिसे न्यायालय ने खारिज कर दिया। अतः अब घोषित परिणाम के अनुसार नियुक्ति प्रक्रिया में कोई बाधा नहीं है मगर शासन स्तर पर इस प्रक्रिया को जानबूझकर टाला जा रहा है।

प्रतिनिधिमंडल के सदस्य आदेश शर्मा ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को बताया कि इसी प्रकार टीजीटी-पीजीटी 2022 की भर्ती परीक्षा, असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती, प्राइमरी भर्ती, एलटी परीक्षा जो कि अभी भी लंबित है और इसे कराने में सरकार हीला हवाली कर रही है।

ज्ञापन का संज्ञान लेते हुए अजय राय ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मा0 इलाहाबाद उच्च न्यायालय के हस्तक्षेप के बाद 6 सितम्बर 2022 को ऐडेड जूनियर शिक्षक भर्ती के पुनः घोषित किये गये परिणाम के बाद इस प्रक्रिया में किसी भी प्रकार का न्यायालय हस्तक्षेप न होने पर इस भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाने हेतु उनका ध्यान आकृष्ट कराया। 

उन्होंने कहा कि भर्ती प्रक्रिया में सरकार का ढुलमुल रवैया अभ्यर्थियों के प्रति संवेदनहीनता को दर्शाता है। 

अजय राय ने छात्रों के भविष्य को देखते हुए उक्त भर्ती प्रक्रिया को शीघ्र सम्पन्न कराये जाने के लिए सम्बन्धित को निर्देशित करने के लिए मुख्यमंत्री से निवेदन किया है।

Exit mobile version