Uttar Pradesh: सोनभद्र में करेंट की चपेट में आने से बच्चे की मौत, परिवार में छाया मातम

यूपी के सोनभद्र में मंगलवार को एक बच्चा हादसे का शिकार हो गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 July 2024, 1:23 PM IST

सोनभद्र: जनपद में मंगलवार रात दुद्धी थाना क्षेत्र के जपला गांव स्थित बागबियानी टोला में एक 10 वर्षीय बच्चे की करंट के चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे आसपास के लोगों ने बच्चे को तत्काल एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस भेज दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसारघटना दुद्धी थाना क्षेत्र के जपला गांव स्थित बघबियानी टोला की है।  मृतक की पहचान कृष्णा गोड पुत्र सुरेश गोड  झोझवा बभनी गांव के रुप में हुई है। 

जानकारी के अनुसार कृष्णा अपनी मां के साथ नाना के घर रहता था। कृष्णा गोड अपने दोस्त के यहां पढ़ने के लिए गया था जब लौटकर रात को घर आया तो उसने देखा कि घर पर पंखा नहीं चल रहा है, इस दौरान उसने नंगे पांव पंखे को बनाने के लिए तार पकड़ा और उसे जोड़ने लगा तभी वह करंट के चपेट में आ गया और वह अचेत होकर वहीं गिर गया। आवाज सुनकर घर वाले दौड़ते हुए वहां आए तो देखा कि कृष्णा जमीन पर गिरा हुआ था।

परिजनों ने सारे घर की सप्लाई काट दी और कृष्णा को उठाने का प्रयास किया। लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते उसे तत्काल एंबुलेंस के माध्यम से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी पहुंचाया। 

मृतक कृष्णा के नाना भईया राम गोड ने बताया कि उसने अपनी बेटी नेहा की शादी बभनी थाना क्षेत्र के झोझवा गांव में की थी। दामाद ने मेरी बेटी को मारपीट कर 1 वर्ष पूर्व घर से भगा दिया था और खुद बाहर कमाने चला गया। उसी समय से मेरी बेटी अपने इकलौते पुत्र कृष्णा के साथ मेरे घर जपला बागबियानी टोला में साथ रहती थी। 

घटना से मृतक की मां का रो -रो के बुरा हाल है। बेटे के असमय मौत से मां को गहरा सदमा लगा है । जिसके कारण वह बार-बार अचेत हो जा रही है।

Published : 
  • 10 July 2024, 1:23 PM IST