Site icon Hindi Dynamite News

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन, दुनिया भर में जश्न मना रहे हैं भारतीय

ऐतिहासिक राम नगरी अयोध्या में आज भूमि पूजन के रूप में नये इतिहास की नींव रखे जाने के मौके पर भारतीयों द्वारा देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी जमकर जश्न मनाया जा रहा है। डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन, दुनिया भर में जश्न मना रहे हैं भारतीय

नई दिल्ली: ऐतिहासिक राम नगरी अयोध्या में आज राम मंदिर के निर्माण के लिये हो रहे भूमि पूजन का जश्न दुनिया भर में मनाया जा रहा है। इस ऐतिहासिक मौके पर देश के अलावा दुनिया भर में रह रहे भारतीयों द्वारा अलग-अलग तरीके से खुशियां मनाई जा रही है। देश के कई हिस्सों में भी लोगों द्वारा विभिन्न तरह की पूजा-अर्चना का आयोजन किया जा रहा है।

अयोध्या में राम मंदिर के लिये भूमि पूजन के खास मौके पर अमेरिका में समुदाय के लोगों द्वारा एक तरह का खास आयोजन किया जा रहा है। वाशिंगटन डीसी में कैपिटल हिल के बाहर भारतीय मूल के लोग एक स्थान पर इकट्ठा हुए और हाथ में हाथ में केसरी झंडा लहराकर अपनी खुशी का इजहार किया। आयोजन स्थल एक मंदिर की पृष्ठभूमि में किया गया।

अमेरिका के वाशिंगटन डीसी के अलावा अन्य कई शहरों और देशों में भी इसी तरह के आयोजन किये जा रहे है। अयोध्या में भूमि पूजन के ऐतिहासिक मौके पर लोग देश में भी कई तरह के आयोजन कर रहे हैं। 
 

Exit mobile version