Site icon Hindi Dynamite News

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने विदेश मंत्री जयशंकर से की मुलाकात, कई अहम मुद्दों पर की चर्चा

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन भारत दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने भारत के विदेश मंत्री सुब्रमण्यम जयशंकर से मुलाक़ात की और कई अहम मुद्दों पर चर्चा की। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने विदेश मंत्री जयशंकर से की मुलाकात, कई अहम मुद्दों पर की चर्चा

नई दिल्लीः अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने बुधवार को भारत में दो दिवसीय दौरे के दौरान भारतीय समकक्ष एस जयशंकर से मुलाकात की। 

इस दौरान दोनों देश के मंत्रियों ने भारत-अमेरिका सहयोग को लेकर, दोनों देशों के साझा हित और समान सरोकार को लेकर बात की। इसके साथ ही कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ दोनों देशों के बीच सहयोग की भी बात हुई। 

उन्होंने कहा, 'हमने जो साथ में काम किया और आने वाले समय में जो करेंगे उसकी सराहना करात हूं।'  इससे पहले उन्होंने सिविल सोसायटी आर्गेनाइजेशन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की थी। इसके बाद ब्लिंकन ने ट्वीट कर कहा, 'लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता को भारत और अमेरिका साझा करते हैं और यही हमारे बीच संबंध की आधारशिला है जो भारत के बहुलवादी समाज को दर्शाता है।' 

जयशंकर से मुलाकात से पहले ब्लिंकेन की राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मुलाकात की थी। अमेरिकी विदेश मंत्री की यह यात्रा ऐसे समय हो रही है जब अफगानिस्तान से करीब 90 प्रतिशत अमेरिकी एवं नाटो सेना की वापसी हो चुकी है। अफगानिस्तान में तालिबान के बढ़ते प्रभाव और वहां भारतीय हितों की सुरक्षा के बारे में इस बैठक में प्रमुखता से बातचीत हो सकती है। ऐसे में अफगानिस्तान को लेकर कई अहम चर्चाएं की जा सकती है। 

Exit mobile version