Site icon Hindi Dynamite News

पहले विदेशी दौरे पर ट्रंप ने मुस्लिम समाज से की अपील

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शनिवार को अपने पहले विदेशी दौरे के लिए रवाना हुए। विदेशी दौरे के दौरान ट्रंप सबसे पहले सऊदी अरब पहुंचे।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
पहले विदेशी दौरे पर ट्रंप ने मुस्लिम समाज से की अपील

वाशिंगटनः अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप शनिवार को पहली बार विदेशी दौरे के लिए रवाना हुए। इस दौरान सबसे पहले वह सऊदी अरब पहुंचे। यह विदेशी दौरा ट्रंप की कूटनीतिक दक्षता और विदेश नीति के लिहाज से अहम माना जा रहा है। ट्रंप ने मध्यपूर्व एशिया के अपने पहले दौरे पर मुस्लिम समाज से अपील की।

डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिका के राष्ट्रपति

यह भी पढ़ें: ट्रंप ने दक्षिण कोरिया के नए राष्ट्रपति को अमेरिका आने का दिया न्योता

इस दौरान उन्होंने कहा कि वे आतंकवाद और कट्टरपंथ से लड़ने के लिए एकजुट हों। साथ ही ट्रंप ने अरब देशों के राष्ट्राध्यक्षों से भी अपील की कि अच्छाई और बुराई की लड़ाई में वे अपनी पूजा और इबादत की जगहों से आतंकवादियों को बाहर निकालें। सऊदी अरब के बाद ट्रंप इजरायल, वैटिकन सिटी, बेल्जियम और इटली भी जाएंगे।

Exit mobile version