Site icon Hindi Dynamite News

UPSC Prelims Result:यूपीएससी ने प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं, जाने कितने लोगों ने पास किया पहला चरण

लोक सेवा आयोग ने प्रारंक्षिक परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने प्रारंभिक परीक्षा पास कर ली है वह मुख्य परीक्षा देने के पात्र होंगे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UPSC Prelims Result:यूपीएससी ने प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं, जाने कितने लोगों ने पास किया पहला चरण

नई दिल्ली:  संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा में योग्य घोषित उम्मीदवारों के नतीजे रोल-नंबर के आधार पर घोषत कर दिए हैं। कुल 14,627 उम्मीदवार मुख्य परीक्षा के लिए योग्य घोषित हुए हैं। मुख्य परीक्षा पास करने के बाद उम्मीदवार इंटरव्यू देने के पात्र होंगे। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार  संघ लोक सेवा आयोग ने 20 जुलाई को रोल-नंबर के आधार पर सिविल सेवा परीक्षा के प्रारंभिक नतीजे घोषित कर दिए हैं। यूपीएससी मुख्य परीक्षा के लिए योग्य घोषित उम्मीदवारों के नतीजे नाम और रोल नंबर के आधार पर आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in.पर उपलब्ध करा दिए गए हैं। उम्मीदवार इस वेबसाइट पर जाकर अपना नाम चेक कर सकते है। करीब दो माह बाद मुख्य परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। 

परीक्षा कैलेंडर के अनुसार, यूपीएससी सीएसई मेन्स परीक्षा संभावित रूप से 20 सितंबर को आयोजित होने वाली है। जिन उम्मीदवारों ने प्रारंभिक परीक्षा पास कर ली है व उनका नाम वेबसाइट पर डाला गया है वे मुख्य परीक्षा के लिए पात्र होंगे।

Exit mobile version