नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल (सेवा प्रारंभिक) परीक्षा-2022 के लिये अधिसूचना जारी कर दी है। आयोग ने इस बार कुल 861 रिक्तियां विज्ञापित की हैं। आयोग की इस परीक्षा में सिविल सेवा और भारतीय वन सेवा परीक्षाओं (Civil Services and Indian Forest Service Examinations) के इच्छुक अभ्यर्थी इसमें शामिल हो सकते हैं।
आयोग की अधिसूचना के मुताबिक इच्छुक उम्मीदवारों के लिये आज से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 22 फरवरी शाम 6 बजे तक है। आयोग के मुताबिक सफल व योग्य आवेदकों के लिये सिविल सर्विस प्रीलिम्स 2022 परीक्षा 05 जून 2022 को आयोजित की जाएगी।
सिविल सेवा परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in अथवा upsconline.nic.in पर जाकर अपना आवेदन भर सकते हैं। उम्मीदवारों को आवेदन से पूर्व अधिसूचना को भलिभांति पढ़ लेने की सलाह दी जाती है।

