नई दिल्लीः संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं।
जो लोग परीक्षा देने वाले हैं वो लोग ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। ये परीक्षा 20 दिसंबर को आयोजित होगी। कुल 209 रिक्त पदों के लिए ये परीक्षा की जा रही है।
ये परीक्षा बीएसएफ के लिए 78, सीआरपीएफ के लिए 13, सीआईएसएफ के लिए 69, आईटीबीपी के लिए 27 और एसएसबी के लिए 22 सहित कुल 209 के लिए होगी। जो इस परीक्षा में पास होगा, उन्हें इन पदों के लिए नौकरी दी जाएगी।

