Site icon Hindi Dynamite News

यूपी की बड़ी खबर: बरेली के जेलर, डिप्टी जेलर समेत आधा दर्जन जेलकर्मी हुए निलंबित, जानिये पूरा मामला

बरेली केंद्रीय कारागार के जेलर और डिप्टी जेलर सहित छह जेल कर्मियों को सोमवार को अतीक अहमद के भाई और पूर्व विधायक अशरफ की अवैध रूप से मुलाकात कराने के आरोप में निलंबित कर दिया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
यूपी की बड़ी खबर: बरेली के जेलर, डिप्टी जेलर समेत आधा दर्जन जेलकर्मी हुए निलंबित, जानिये पूरा मामला

लखनऊ: बरेली केंद्रीय कारागार के जेलर और डिप्टी जेलर सहित छह जेल कर्मियों को सोमवार को अतीक अहमद के भाई और पूर्व विधायक अशरफ की अवैध रूप से मुलाकात कराने के आरोप में निलंबित कर दिया गया।

पुलिस महानिदेशक (कारागार) आनंद कुमार ने सोमवार को बताया कि बरेली केंद्रीय कारागार के छह कर्मियों को जेल के अंदर अशरफ को गलत तरीके से मुलाकात की सुविधा उपलब्ध कराने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि उपमहानिरीक्षक (कारागार) आरएन पांडेय की जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की गयी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक निलंबित किए गए लोगों में जेलर राजीव कुमार मिश्रा, डिप्टी जेलर दुर्गेश प्रताप सिंह, हेड जेल वार्डन बृजवीर सिंह, जेल वार्डन- मनोज गौर, दानिश मेहंदी और दलपत सिंह शामिल हैं।

अशरफ का भाई अतीक अहमद वर्तमान में गुजरात की जेल में बंद है। वह 2005 में तत्कालीन बहुजन समाज पार्टी (बसपा) विधायक राजू पाल की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी है। अतीक और अशरफ पर हाल ही में राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या के सिलसिले में भी मामला दर्ज किया गया था।

अशरफ राजू पाल की हत्या का भी आरोपी है।

Exit mobile version