Site icon Hindi Dynamite News

उत्तराखंड: सरकारी विभागों में संविदा कर्मियों के लिए बुरी खबर, जा सकती है नौकरी

उत्तराखंड में उपनल के इस फरमान कि 60 साल की उम्र पूरी कर चुके विभिन्न सरकारी विभागों में कार्यरत संविदा कर्मचारियों को नौकरी से हटाया जाएगा, इससे पूर्व सैनिको में विभाग के प्रति रोष जारी है। डाइनामाइट न्यूज़ की स्पेशल रिपोर्ट..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
उत्तराखंड: सरकारी विभागों में संविदा कर्मियों के लिए बुरी खबर, जा सकती है नौकरी

देहरादूनः विभिन्न सरकारी विभागों में संविदा पर नौकरी कर रहे कर्मचारियों के लिए एक बुरी खबर है। उपनल (उत्तराखंड पूर्व सैनिक कल्याण बोर्ड) ने जारी किए अपने फरमान में कहा है कि 60 साल की उम्र पूरी कर चुके उपनल कर्मचारी सेवानिवृत्त किए जाएंगे। इस संबंध में उपनल ने सभी विभागों को पत्र भेजकर ऐसे कर्मचारियों का ब्यौरा मांगा है जो 60 की उम्र पार कर गए हैं। पत्र में कहा गया है कि संबंधित विभागों को सेवानिवृत्ति से एक माह पहले उपनल को सूचना देनी होगी ताकि उन्हें दूसरे कार्मिक उपलब्ध कराए जा सकें। 

बता दें कि उत्तराखंड पूर्व सैनिक कल्याण निगम (उपनल) ने 2004 में पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए इसका गठन किया था।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: देहरादून में सस्ते घर का सपना होगा सच, एमडीडीए लाई सस्ते फ्लैट्स

उपनल के गठन के समय तब 45 वर्ष की अधिकतम आयु तक के पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों को तैनाती दी गई। वहीं कुछ वर्षों बाद बड़ी संख्या में गैर सैन्य पृष्ठभूमि के लोगों को भी उपनल के जरिए अलग- अलग विभागों में नौकरियां दी गई थी। अब करीब 14 साल बाद इनमें से कई लोग 60 की आयु के पास पहुंचने लगे हैं। वहीं, पूर्व सैनिकों ने इस निर्णय पर नाराजगी जाहिर की है। पूर्व सैनिकों के अनुसार, उपनल के शासनादेश में कहीं भी 60 वर्ष सेवानिवृत्ति आयु निर्धारित नहीं है।

इस मामले पर सैनिक कल्याण के प्रमुख सचिव आनंद वर्द्धन  का कहना है कि उन्हें अभी आयु सीमा को लेकर स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है। वहीं, एमडी उपनल ब्रिगेडियर पीपीएस पाहवा (सेनि) ने कहा कि सेवानिवृत्ति की आयु सीमा 60 साल है, इसलिए नोटिस भेजा गया है।

Exit mobile version