Site icon Hindi Dynamite News

यूपी में तीन IPS अधिकारियों के तबादले, एमके बशाल की ट्रैफिक से छुट्टी

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से आईपीएएस अधिकारियों के तबादले किये गये हैं। इस बार प्रदेश में तीन आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें कौन हैं ये तीनों IPS जिनका हुआ तबादला..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
यूपी में तीन IPS अधिकारियों के तबादले, एमके बशाल की ट्रैफिक से छुट्टी

लखनऊः उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से आईपीएस अधिकारियों के तबादले किये गये हैं। इस बार तीन आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर उन्हें नई जिम्मेवारी सौंपी गई है।   

यह भी पढ़ेंः डाइनामाइट न्यूज़ की खबर का बंपर असर..राहत आयुक्त पद से हटाये गये IAS संजय कुमार

इन तीन IPS अधिकारियों का हुआ तबादला 

1. एमके बशाल- एडीजी मानवाधिकार –

2. दीपक रतन- आईजी ट्रैफिक –

3. संजीव गुप्ता- A to DGP

Exit mobile version