Site icon Hindi Dynamite News

UP STF ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कछुओं की तस्करी करने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़, 4 को धर दबोचा

उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कछुओं की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। एसटीएफ ने कार्रवाई करते हुए तस्करों के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP STF ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कछुओं की तस्करी करने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़, 4 को धर दबोचा

लखनऊ: उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कछुओं की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। एसटीएफ ने कार्रवाई करते हुए तस्करों के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। 

गिरफ्तार कछुला तस्कर का नाम रामसरन प्रजापति उर्फ फौजी पुत्र सिपाही लाल है जो सरस्वती विहार, कोकपुर शाला थाना फ़्रेंड्स कालोनी, इटावा का रहने वाला है। दूसरे गिरफ्तार कछुला तस्कर का नाम किशन गोपाल पुत्र गंगाराम है जो कोकपुरा पोस्ट, आईटीआई थाना फ़्रेंड्स कालोनी इटावा का निवासी है।

यह भी पढ़ें: UPSTF ने रेलवे भर्ती परीक्षा में सॉल्वर गैंग का किया भंडाफोड़, 10 गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपी

वहीं तीसरे तस्कर का नाम खोकन मण्डल पुत्र अनन्त मण्डल है जो कृष्णा कालोनी थाना ट्रांजिट कैम्प रुद्रपुर उत्तराखंड का निवासी है साथ ही चौथे तस्कर का नाम रक्षपाल सिंह पुत्र मेघ सिंह है जो आलमपुर हौज,सारंगपुर थाना, सिविल लाइंस इटावा का रहने वाला है।

यह भी पढ़ें: यूपी: एसटीएफ को मिली सफलता, 1 लाख का इनामी कुख्यात बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

इन तस्करों के पास से 1 गाड़ी सफेद कलर की, गाड़ी की डिग्गी में 10 बोरियों में रखे गए 327 कछुएं, 5 अदद मोबाइल फोन, 3 अदद ड्राइविंग लाइसेंस व 2,159 रुपये नकद बरामद किये गये है।

Exit mobile version