Site icon Hindi Dynamite News

UP Police Exam: पेपर आउट कराने के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

UP पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर आऊट कराने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को यूपी एसटीफ ने गिरफ्तार किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP Police Exam: पेपर आउट कराने के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

लखनऊ: एसटीएफ (STF) ने यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा (UP Police Exam) का प्रश्न पत्र (Question Paper) आऊट (Out) कराने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह (Gang) के एक सदस्य (Member) को गिरफ्तार (Arrest) किया है। आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन, एक क्रेडिट कार्ड,  एअरटेल पे0टी0एम0 बैंक कार्ड बरामद किया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आरोपी की गिरफ्तारी गाजीपुर थाना क्षेत्र के फैजाबाद रोड स्थित राजकीय पालीटेक्निक गेट के पास हुई। 

एसटीएफ ने गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान अनिरूद्ध मोदनवाल पुत्र निवासी सुरियांवा बाजार, थाना सुरियांवा, जनपद भदोही के रुप में की है। 

अभ्यर्थियों को पेपर लाक का झाँसा देकर ठगी रकम
एस0टी0एफ0 ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गहन छानबीन की और गाजीपुर थाना क्षेत्र में दबिश दी। इस दौरान आरक्षी भर्ती परीक्षा-2023 की परीक्षा का प्रष्न पत्र परीक्षा से पूर्व उपलब्ध कराने का झाँसा देकर अभ्यर्थियों से आन लाइन पैसा वसूलने वाले गिरोह का एक सदस्य राजकीय पालीटेक्निक के गेट के पास फैजाबाद रोड पर खड़ा अपने साथी का इंतजार कर रहा है। इस दौरान पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।

ग्रुप का मास्टर माइण्ड अभय कुमार श्रीवास्तव
पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि वह इण्टर की परीक्षा वर्ष 2024 में पास करके प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है। टेलीग्राम पर Earn money online ग्रुप पर पार्ट टाइम पैसा कमाने का मैसेज था, जिस पर उसके द्वारा चैटिंग करते हुए बताया कि वह पार्ट टाइम काम करना चाहता है, जिस पर ग्रुप संचालक/मास्टर माइण्ड अभय कुमार श्रीवास्तव ने उसे लखनऊ बुलाया और फर्जी नाम व पते का एक सिम उपलब्ध कराया।

उसके मोबाइल फोन पर गुगल-पे, फोन-पे, एअरटेल पेमेन्ट बैंक का एप लोड करके उसके पते पर एअरटेल पेमेन्ट बैंक का ए0टी0एम0 आर्डर कर उससे कहा कि तुम्हें टेलीग्राम पर मेरे ग्रुप UP Police Constable paper leaked चैनल का संचालन करना है। 

अभ्यर्थी से की एक-एक लाख रूपये की मांग
मैं तुम्हें टेलीग्राम के माध्यम से बताता रहूँगा। प्रत्येक अभ्यर्थी से प्रष्न पत्र उपलब्ध कराने के लिए एक-एक लाख रूपये मांगना है लेकिन यदि कोई कम पैसे भी देने को कहता है तो भी उससे पैसे मंगा लेना और परीक्षा से पूर्व तक प्रष्न पत्र उपलब्ध कराने का झाँसा देते रहना है। इससे जो भी पैसा हम लोगों को मिलेगा उसमे तुमको हिस्सा मिलता रहेगा। इस काम में मेरे साथ मेरा दोस्त मन्नू अग्रवाल भी शामिल है। 

आरोपी ने बताया कि जब अभ्यर्थियों द्वारा पेपर उपलब्ध कराने का ज्यादा दबाव बनाये जाने लगा तो मैने अभय श्रीवास्तव से बताया तो, उसने कहा कि गूगल से कोई पुराना पेपर डाऊन लोड कर लो और एडिट करके अपने चैनल पर डाल दो। तब मैंने उसके कहे अनुसार गूगल से पुराना पेपर डाऊन लोड कर एडिट करके UP Police Constable paper leaked चैनल पर डाल दिया था। 

एसटीएफ ने गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना गाजीपुर में अभियोग पंजीकृत कर लिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। 

Exit mobile version