Site icon Hindi Dynamite News

UP News: कानपुर में तैनात PCS अधिकारी रिंकी जायसवाल Suspend, जानिए पूरा मामला

उत्तर प्रदेश में कानपुर की एडीएम रिंकी जायसवाल पर बड़ी गाज गिरी है, जिन्हें निलंबित कर दिया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP News: कानपुर में तैनात PCS अधिकारी रिंकी जायसवाल Suspend, जानिए पूरा मामला

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 2018 में हुई ग्राम विकास अधिकारी (VDO) भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी के आरोपों के चलते कानपुर की एडीएम रिंकी जायसवाल को निलंबित कर दिया गया है। इस मामले में यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) के अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों पर भी कार्रवाई हो सकती है।

SIT जांच में सामने आई लापरवाही

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, एसआईटी जांच के दौरान यह पाया गया कि परीक्षा के संचालन में गंभीर अनियमितताएं हुई थीं। आयोग की तत्कालीन उपसचिव रिंकी जायसवाल की लापरवाही भी जांच में सामने आई है। इसी के आधार पर राज्य सरकार ने उन्हें निलंबित कर दिया है।

2018 में हुई थी परीक्षा

यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 2018 में ग्राम विकास अधिकारी के 1953 पदों पर भर्ती परीक्षा आयोजित की थी। इस परीक्षा में अनियमितताओं और गड़बड़ियों की शिकायतों के बाद मामले की जांच एसआईटी को सौंपी गई थी।

अन्य अधिकारियों पर भी गिरेगी गाज

सूत्रों के अनुसार, आयोग में तैनात अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है। जल्द ही उन पर भी कार्रवाई हो सकती है। सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया है कि भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

सरकार का सख्त रुख

राज्य सरकार ने कहा है कि भर्ती प्रक्रियाओं में पारदर्शिता बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है। ऐसे मामलों में दोषी पाए गए अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, ताकि भविष्य में ऐसी गड़बड़ियां न हो सकें।

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: 
 

 

Exit mobile version