UP Congress President: यूपी कांग्रेस के नए अध्यक्ष बनाये गये अजय राय, पीएम मोदी के खिलाफ लड़ा था चुनाव

लोक सभा चुनाव के मद्देनजर उत्तर प्रदेश कांग्रेस में बड़ा फेरबदल किया गया है। पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़ने वाले अजय राय को पार्टी ने प्रदेश का अध्यक्ष बनाया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 August 2023, 6:51 PM IST

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश कांग्रेस में बड़ा फेरबदल किया गया है। कांग्रेस ने पूर्व विधायक अजय राय को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है। अजय राय ने यूपी कांग्रेस में बृजलाल खाबरी की जगह ली है। माना जा रहा है कि पार्टी ने अजय राय को पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने का ये बड़ा तोहफा दिया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक कांग्रेस नेता अजय राय दो बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी से लोकसभा का चुनाव लड़ चुके हैं। उन्होंने पहले 2014 और फिर 2019 में पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ा था। 

वाराणसी में जन्मे अजय राय लगातार पांच बार विधायक रह चुके हैं। साल 1996 से 2007 तक वे भाजपा से विधायक रहे। इसके बाद बीजेपी आलाकमान से मतभेद के चलते उन्होंने समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया था।

साल 2009 में उन्होंने मुरली मनोहर जोशी के खिलाफ सांसदी का चुनाव लड़ा और हार गए थे। इसके बाद यहां भी ज्यादा दिन नहीं रहे और निर्दलीय ही पिंडरा से उप-चुनाव जीतकर विधायक बने। बाद में उन्होंने कांग्रेस ज्वाइन कर ली। वाराणसी में उन्होंने पीएम मोदी के खिलाफ दो बार चुनाव लड़ा।

Published : 
  • 17 August 2023, 6:51 PM IST