Site icon Hindi Dynamite News

मथुरा-वृन्दावन क्षेत्र तीर्थ के रूप में होगा विकसित: सीएम योगी

मथुरा दौरे पर आये सीएम योगी ने कहा कि हमारी सरकार परिवारवाद और तुष्टिकरण की बात नहीं करती। उन्होंने मथुरा-वृन्दावन क्षेत्र को तीर्थ के रूप में विकसित करने की भी बात की।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
मथुरा-वृन्दावन क्षेत्र तीर्थ के रूप में होगा विकसित: सीएम योगी

मथुरा: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उनकी सरकार द्वारा मथुरा, वृन्दावन, गोवर्धन, बरसाना को तीर्थ विकास के रूप में विकसित करने का प्रयास किया जाएगा। मथुरा दौरे पर आये सीएम योगी ने केन्द्र और प्रदेश सरकार के कार्यों की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार परिवारवाद और तुष्टिकरण की बात नहीं करती।

यह भी पढ़ें: सीएम योगी ने पेश किया 6 माह का रिपोर्ट कार्ड, की कई नई घोषणाएं

केंद्र और राज्य ने कई अदभुत कार्य किये

सीएम योगी ने कहा कि केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार ने कई अदभुत कार्य किये हैं। ग्रामीणों को आवास देने का काम किया। उन्होंने कहा कि देश मे 18 हजार गांव ऐसे थे, जिनमें बिजली नहीं थी, उनका विद्युतीकरण किया गया। दस हजार से अधिक गांवो में लोगों को व्यक्तिगत शौचालय उपलब्ध कराए गये। गरीब की झोपड़ी में बिजली जलाने का काम सरकार ने किया। 

सूखे से परेशान किसानों को मुआवजा के लिए सर्वे कराया जाएगा

राज्य के किसानों की कर्जमाफी पर सीएम योगी ने कहा कि राज्य में कर्ज से दबे किसान का कर्जा एक लाख तक माफ होने के बाद किसानों के चेहरे पर आई प्रत्येक नई मुस्कान दीनदयाल उपाध्याय की मुस्कान है। उन्होंने कहा कि सूखे से परेशान किसानों को मुआवजा दिलाने के लिए सर्वे कराया जाएगा। इसके अलावा पर्यटन विभाग से सरोवर, बगीचा, रेनवाटर हार्वेस्टिंग, प्रकाश की समुचित व्यवस्था के साथ बालिकाओं के लिए डिग्री कॉलेज की स्थापना दीनदायल धाम में होगी।

Exit mobile version