Site icon Hindi Dynamite News

यूपी की सबसे बड़ी खबर.. मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडेय को मिला 6 महीने का सेवा विस्तार

यूपी की सबसे बड़ी खबर इस समय डाइनामाइट न्यूज़ पर सामने आ रही है। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले यूपी के मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडेय को छह महीने का एक्सटेंशन मिल गया है। पूरी खबर...
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
यूपी की सबसे बड़ी खबर.. मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडेय को मिला 6 महीने का सेवा विस्तार

लखनऊ: यूपी की सबसे बड़ी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर सामने आ रही है। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले यूपी के मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडेय 28 फरवरी में रिटायर होने वाले थे। अब अनूप चंद्र पांडेय को छह महीने का एक्सटेंशन मिल गया है। 

 

अब उनका कार्यकाल बढ़ाकर 31 अगस्त 2019 कर दिया गया है। अनूप चंद्र पांडेय ने पिछले साल जून में मुख्य सचिव का पदभार संभाला था। अनूप चंद्र पांडेय 1984 बैच के वरिष्ठ IAS अधिकारी है।

यह भी पढ़ें: अनूप चंद्र पांडेय ने यूपी के नये मुख्य सचिव का कार्यभार किया ग्रहण

डॉ अनूप चंद्र पांडेय के पास मुख्य सचिव के साथ-साथ औद्योगिक विकास आयुक्त का भी प्रभार है। बताया जा रहा है कि पांडेय को मार्च में चुनाव के ऐलान व मई के अंत तक चुनाव प्रक्रिया खत्म होने की संभावना को देखते हुए 6 माह का सेवा विस्तार दिया है।

अनूप चंद्र पांडेय को यूपी इन्वेस्टर्स समिट आयोजित करने में अहम भूमिका निभाने के लिए भी जाना जाता है। 

Exit mobile version