Site icon Hindi Dynamite News

लखनऊ: नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग में पारदर्शिता लाने की कवायद, मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडे ने की वेबसाइट लॉन्च

प्रदेश के मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडे ने मंगलवार को नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग की नई वेबसाइट को लांच किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इससे लोगों को पारदर्शी शासन व्यवस्था मिलेगी। पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
लखनऊ: नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग में पारदर्शिता लाने की कवायद, मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडे ने की वेबसाइट लॉन्च

लखनऊ:  प्रदेश के मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडे ने मंगलवार को नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग की नई वेबसाइट (niyuktionline.upsdc.gov.in) को लॉन्च किया। इस दौरान उन्होंने इसे पारदर्शी शासन व्यवस्था के लिए काफी महत्वपूर्ण बताया। इस मौके पर उनके साथ नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग के प्रमुख और अपर मुख्य सचिव मुकुल सिंघल भी मौजूद रहे। पुरानी वेबसाइट मानकों के अनुरूप नही थी।   

यह भी पढ़ें: लखनऊ: पुलिस के आचरण पर लगा बट्टा, देखें..सड़क पर ट्रैफिक सिपाही की खुलेआम रिश्वतखोरी

 

मुख्य सचिव अनूप चन्द्र पान्डेय ने कहा कि यूपी के सभी आईएएस,आईपीएस, पीसीएस, पीपीएस समेत सभी महत्वपूर्ण प्रशासनिक अधिकारियों की नियुक्ति, ट्रांसफर, कैरेक्टर, संपत्ति आदि सभी बिंदुओं की जानकारी इस वेबसाइट के माध्यम से आम जनता को प्राप्त हो सकेगी।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: यूपी एसटीएफ ने मौत के सौदागर को किया गिरफ्तार, कई मौतों के मामले में था वांछित

प्रदेश में लगाएं जाएंगे पौधे 

इस मौके में भविष्य की योजनाओं को लेकर बात करते हुए प्रदेश सरकार की ओर से बड़ी तादाद में पौधे लगाने की योजना है।  इसके लिए तैयारियां की जा रही हैं। गौरतलब है कि यूपी के सभी जिलों में बड़ी तादाद में पेड़ लगाए जाने हैं। जो जिलों के प्रभारी मंत्रियों की उपस्थिति में लगवाया जाना है। 
 

Exit mobile version