Site icon Hindi Dynamite News

UP Board Exam Result: 10वीं और 12वीं के रिजल्ट की तारीख घोषित, जानें कब आयेगा रिजल्ट

उत्तर प्रदेश बोर्ड के हाई स्कूल (10वीं) और इंटरमीडिएट (12वीं) के रिजल्ट जल्द ही जारी होने वाले हैं। इसको लेकर उलटी गिनती शुरु हो चुकी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP Board Exam Result: 10वीं और 12वीं के रिजल्ट की तारीख घोषित, जानें कब आयेगा रिजल्ट

लखनऊ : उत्तर प्रदेश बोर्ड के हाई स्कूल (10वीं) और इंटरमीडिएट (12वीं) के रिजल्ट जल्द ही जारी होने वाले हैं।छात्र इसे यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और results.upmsp.edu.in पर चेक कर सकेंगे। इसके अलावा, छात्र एसएमएस और डिजी लॉकर्स के माध्यम से भी अपना परिणाम देख सकते हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस बार यूपी बोर्ड से इस वर्ष 51.37 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी। अब इनका इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है क्योंकि अनुमान है कि रिजल्ट अप्रैल के अंत तक जारी हो जाएंगे। इस बार यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं दोनों के रिजल्ट एक साथ जारी करेगा।

यूपी बोर्ड के अनुसार, इस वर्ष 10वीं कक्षा की 1,63,22,248 उत्तरपुस्तिकाओं और 12वीं कक्षा की 1,33,71,607 उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य पूरा हो चुका है। यूपी बोर्ड की टीम ने 2 अप्रैल तक सभी कॉपियों की जांच खत्म कर दी थी। मूल्यांकन के बाद रिजल्ट तैयार करने में आमतौर पर 15 से 20 दिन का समय लगता है, इसलिए बोर्ड से यह उम्मीद जताई जा रही है कि रिजल्ट 20 से 25 अप्रैल 2025 के बीच जारी किए जा सकते हैं।

Exit mobile version