Site icon Hindi Dynamite News

UP Board Result 2024: यूपी बोर्ड की 10वीं, 12वीं का रिजल्ट थोड़ी देर में, यहां देखें परीक्षा परिणाम

यूपी बोर्ड आज शनिवार को कक्षा 10वीं और 12वीं का परिणाम कुछ समय बाद जारी करने वाला है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP Board Result 2024: यूपी बोर्ड की 10वीं, 12वीं का रिजल्ट थोड़ी देर में, यहां देखें परीक्षा परिणाम

लखनऊ: यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के छात्रों का इंतजार बस अब कुछ ही देर बाद खत्म होने वाला है। बोर्ड आज कक्षा 10वीं और 12वीं का परिणाम जारी करने वाला है। रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपना रिजल्ट देख सकेंगे।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारी  वेबसाइट results.upmsp.edu.in , upmsp.edu.in और upresults.nic.in का माध्यम से अपना रिजल्ट देख सकेंगे।

यह भी पढ़ें: यूपी बोर्ड रिजल्ट से जुड़ी बड़ी खबर, अपलोड हुए छात्रों के रोल नंबर,

यूपी बोर्ड के अध्यक्ष अध्यक्ष दिब्यकांत शुक्ला आज प्रयागराज स्थित बोर्ड कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रिजल्ट की घोषणा करेंगे। इस दौरान वह दोनों कक्षाओं कक्षा 10वीं और 12वीं के टॉपर लिस्ट भी अलग-अलग जारी करेंगे। रिजल्ट के साथ ही उत्तीर्ण प्रतिशत भी बताया जाएगा।

यह भी पढ़ें: यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा की कॉपी चेकिंग का काम आज से शुरू

यूपी बोर्ड के दिशानिर्देशों के अनुसार छात्रों को उत्तीर्ण होने के लिए प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। यह आवश्यकता प्रत्येक विषय में 100 में से कम से कम 33 अंक प्राप्त करने की है।

ऐसे चेक करें यूपी बोर्ड रिजल्ट
छात्र नीचे बताए स्टेप्स फॉलो करके अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे:
1. आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर जाएं ।
2. उपलब्ध यूपी बोर्ड हाई स्कूल, इंटरमीडिएट परिणाम 2024 लिंक पर क्लिक करें।
3. रोल नंबर दर्ज करें और सबमिट करें।
4. यूपी बोर्ड परिणाम 2024 स्क्रीन पर दिखाई देगा।
5. स्कोरकार्ड ऑनलाइन देखें और डाउनलोड करें।

Exit mobile version