Site icon Hindi Dynamite News

Crime in Delhi: बेदर्द दिल्ली ने कहीं युवती को मारा चाकू, तो कहीं लड़की को तेजाब फेंकने की धमकी, पढ़िये डरावने क्राइम के ये किस्से

राजधानी दिल्ली में 14 किलोमीटर तक कार से घसीटकर एक युवती की दर्दनाक मौत का मामला सुलझा भी न था कि महिला अपराध से जुड़ी डरवानी घटनाएं फिर सामने आ गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Crime in Delhi: बेदर्द दिल्ली ने कहीं युवती को मारा चाकू, तो कहीं लड़की को तेजाब फेंकने की धमकी, पढ़िये डरावने क्राइम के ये किस्से

नई दिल्ली: नये साल के मौके पर एक जनवरी तड़के कार सवार 5 लड़के एक स्कूटी सवार लड़की को 14 किलोमीटर तक घसीटते रहे, जिससे लड़की की दर्दनाक मौत हो गई थी। दिल दहलाने वाले इस केस का अभी पूरी तरह खुलासा भी नहीं हुआ की महिला अपराध से जुड़े दो और डरावने मामले सामने आये है। एक मामला नये साल के जश्न के दौरान का ही, जहां पार्टी न मनाने पर लड़की को तेजाब फेंकने की धमकी दी गई।

यह भी पढ़ें: मृतक लड़की की सहेली ने तीन दिन बाद तोड़ी चुप्पी, किया ये चौकाने वाला खुलासा

बुधवार सुबह दिल्ली में डरावने अपराध के दो मामले सामने आये हैं। पहली वारदात दिल्ली के आदर्श नगर में हुई, जहां एक महिला पर उसके दोस्त ने चाकू से हमला कर दिया। वहीं दूसरी वारदात नए साल के जश्न के दौरान पांडव नगर में हुई थी। इस मामले में युवती का आरोप है कि नए साल का जश्न और पार्टी मनाने से इनकार करने पर एक युवक ने उसे तेजाब फेंकने की धमकी दी।

यह भी पढ़ें: Delhi Kanjhawala Case: कंझावला हॉरर केस में नया खुलासा, स्कूटी पर सवार थी एक और लड़की, देखिये CCTV फुटेज

आदर्श नगर वाली पहली वारदात में दोस्ती तोड़ने पर नाराज़ एक युवक ने अपनी महिला दोस्त पर चाकू से हमला कर दिया। सनकी युवक ने चाकू से लड़की पर आधा दर्जन वार किये। वारदात सोमवार दोपहर करीब एक बजे की है। घायल युवती को बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पांडव नगर की दूसरी वारदात में लड़की ने दिल्ली पुलिस को शिकायत दी है कि एक लड़के ने उसे पहले कार में खींचने की कोशिश की और नए साल की पार्टी साथ में ना मनाने पर उसे तेजाब फेंकने की धमकी भी दी। शिकायत में कहा गया है कि एक युवक ने पीड़िता को जबरन जश्न में शामिल होने के लिए कहा।

पांडव नगर की दूसरी वारदात के मामले में एक राहगीर ने पीसीआर कॉल कर दिया, जिसके कारण आरोपी भाग निकला। पुलिस ने लड़की की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली है। आरोपी लड़के की तलाश जारी है।

Exit mobile version