Unnao Road Accident: उन्नाव सड़क हादसे को लेकर अखिलेश यादव का योगी सरकार पर बड़ा हमला

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बुधवार को उन्नाव में हुए भीषण सड़क हादसे पर योगी सरकार को घेरा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 July 2024, 3:49 PM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के मुखिया और सांसद अखिलेश यादव ने उन्नाव में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर हुए ह्रदयविदारक हादसे के लिए भाजपा सरकार की बड़ी लापरवाही बताया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्नाव जिले में बुधवार तड़के 5 बजे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर एक बस और टैंकर की टक्कर में 18 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जिसमें 19 लोग हताहत हो गए।

सपा चीफ ने उक्त हादसे को भाजपा सरकार की घोर लापरवाही से हुई जनहानि बताया है। अखिलेश ने भाजपा सरकार से सवाल पूछ उनके उत्तर मांगे हैं-

अखिलेश यादव ने कहा कि यह जांच का विषय है कि एक्सप्रेस-वे पर विशेष पार्किंग ज़ोन की व्यवस्था होते हुए भी कोई वाहन बीच रास्ते में क्यों खड़ा हुआ था?

उन्होंने कहा कि CCTV के लगे रहने के बावजूद खड़े वाहन की निगरानी में चूक कैसे हुई। क्या CCTV काम नहीं कर रहे थे?
हाई-वे पुलिस कहाँ थी, क्या नियमित पेट्रोलिंग नहीं हो रही थी?

इस हादसे के बाद हाई-वे एम्बुलेंस सर्विस कितनी देर में पहुँची और हताहतों के संबंध में उसकी भूमिका क्या रही? यदि गाड़ी ख़राब होने के कारण खड़ी थी, तो उसे टोइंग सहायता क्यों नहीं पहुंची?

उन्होंने पूछा कि एक्सप्रेस-वे पर प्रतिदिन करोड़ों रूपये लिए जाते हैं, वो पैसा एक्सप्रेस-वे के व्यवस्थापन और प्रबंधन में न लग कर, क्या उनका उपयोग कहीं और किया जा रहा है।

Published : 
  • 10 July 2024, 3:49 PM IST