Site icon Hindi Dynamite News

उन्नाव: बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर के खिलाफ FIR दर्ज, हाईकोर्ट में सुनवाई आज

उत्तर प्रदेश के उन्नाव गैंगरेप मामले में पुलिस ने बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ FIR दर्ज कर लिया है। पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
उन्नाव: बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर के खिलाफ FIR दर्ज, हाईकोर्ट में सुनवाई आज

लखनऊ: उन्नाव गैंगरेप मामले में पुलिस ने बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ FIR दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की सीबीआई जांच कराने का फैसला लिया। 

विधायक के खिलाफ माखी थाने में आईपीसी की धारा 363, 366, 376 ,506 और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दायर किया है। सरकार ने इस पूरे कांड में लापरवाही बरतने के मामले में उन्नाव के दो डॉक्टर और सीओ को भी निलंबित कर दिया है। 

यह भी पढ़ें: उन्नाव गैंग रेप मामले में घिरी यूपी सरकार ने की CBI जांच की सिफारिश, पीड़िता के परिवार को सुरक्षा

इसके अलावा योगी सरकार ने गैंगरेप पीड़ित के परिवार को पर्याप्त सुरक्षा देने का भी ऐलान किया है।

यह भी पढ़ें: उन्नाव: बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर के खिलाफ FIR दर्ज, हाईकोर्ट में सुनवाई आज

इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज उन्नाव गैंगरेप मामले में सुनवाई होगी। हाईकोर्ट ने बुधवार को संज्ञान लेते हुए पूरे मामले पर राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी थी। इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका दाखिल की गई है।

Exit mobile version