Site icon Hindi Dynamite News

गोरखपुर जिले का अनोखा मामला: मरीज के पेट में मिला लोहे का बेलन

कभी-कभी डाक्टर भी हैरान हो जाते हैं कि मरीज के साथ ये क्या हुआ। ऐसा का एक वाकया हम आपको डाइनामाइट न्यूज़ पर बता रहे हैं गोरखपुर जिले का। पढ़ें ये दिलचस्प खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
गोरखपुर जिले का अनोखा मामला: मरीज के पेट में मिला लोहे का बेलन

गोरखपुर: जिले के शाही ग्लोबल हॉस्पिटल में एक मरीज़ पेट का दर्द करके आया उसे चेक किया गया तो उसके पेट में लोहे जैसी मजबूत कोई चीज दिख रही थी।

जांच करने पर पता चला की लोहे की कोई चीज है जो दो फीट लंबी और 8 सेंटीमीटर चौड़ी है। मरीज से पूछा गया कि यह लोहे की चीज पेट में कैसे गई तो वह ठीक से नहीं बता रहा था, जब आंतों को चेक गिया गया तो आंतों के अंदर इतनी बड़ी लोहे की बेलन मिली।

मरीज की एक्सरे रिपोर्ट

 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक लोहे की बेलन की वजह से संक्रमण काफी फैल रहा था इसलिए इसका इमरजेंसी ऑपरेशन करके लोहे की इस बेलन को बाहर निकल गया।

अब मरीज पूरी बात ठीक से नहीं बता पा रहा था लेकिन यह कह रहा था कि यह गलती से हुआ है।

वह बेलन को अपने मल द्वार के रास्ते अंदर धीरे-धीरे डाला जब बेलन पूरा अंदर गया तो बेलन का एक सिर जिसे मुट्ठी कहते हैं वह टूटकर उसके हाथ में रह गया और पूरी बेलन सहित ऊपर वाला सिरा (मुट्ठी) पेट के अंदर फंस गयी।

ऐसी अजीब गरीब घटनाएं किताबों में पढ़ी जाती हैं लेकिन रियल लाइफ में कम होती है।

Exit mobile version