बजट-2018: राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, राज्यपालों समेत कई के वेतन में बढ़ोत्तरी

वित्त बजट 2018-19 में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, गवर्नर और सांसदों की सैलरी में बढ़ोत्तरी की सिफारिश की है। हर पांच साल में महंगाई दर के आधार पर सांसदों के वेतन में वृद्धि की जायेगी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 February 2018, 12:47 PM IST

नई दिल्ली: वित्त बजट 2018-19 में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और राज्यपालों की सैलरी में बढ़ोत्तरी की घोषणा की है। जेटली ने कहा कि राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को प्रत्येक महीने पांच लाख रुपए, उप-राष्ट्रपति को चार लाख रुपए और राज्यपालों को 3.5 लाख रुपए प्रति महीने मिलेंगे। 

राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और गवर्नर की सैलरी के अलावा वित्त मंत्री ने सांसदों की वेतन बढ़ोतरी की भी घोषणा की है। हर पांच साल में महंगाई दर के आधार पर सांसदों के वेतन में वृद्धि की जायेगी। 

Published : 
  • 1 February 2018, 12:47 PM IST