Site icon Hindi Dynamite News

पाकिस्तान में चार आतंकवादी घटनाओं में दो सैनिकों, सात अन्य की मौत

उत्तर पश्चिम पाकिस्तान में अशांत कबायली क्षेत्रों में हालिया चार अलग अलग आतंकवादी घटनाओं में दो सैनिकों समेत नौ लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। पढ़िए डाईनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
पाकिस्तान में चार आतंकवादी घटनाओं में दो सैनिकों, सात अन्य की मौत

पेशावर: उत्तर पश्चिम पाकिस्तान में अशांत कबायली क्षेत्रों में हालिया चार अलग अलग आतंकवादी घटनाओं में दो सैनिकों समेत नौ लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए।

सेना की मीडिया शाखा अंतर-जनसंपर्क सेवा (आईएसपीआर) और पुलिस ने बताया कि बम विस्फोट की घटना उत्तर वजीरिस्तान, दक्षिण वजीरिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बाजौर कबायली जिलों में बुधवार को हुई।

उत्तर वजीरिस्तान जिले के रजमाक इलाके में सुरक्षा बलों के काफिले पर आतंकवादियों ने हमला किया था जिसमें दो सैनिक मारे गए। वहीं, दक्षिण वजीरिस्तान जिले के वाना में दुकान में बम विस्फोट होने से एक बुजुर्ग असलम नूर, उनके दो बेटों तथा एक स्थानीय दुकानदार की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि बाजौर कबायली जिले में विस्फोट की दो अलग अलग घटनाओं में जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम (जेयूआई-एफ) के एक स्थानीय नेता के पिता सहित तीन अन्य की मौत हो गई और इतने ही लोग घायल हो गए।

पहले विस्फोट में एक कार में बम विस्फोट होने से दो सामाजिक कार्यकर्ताओं की मौत हो गई, जबकि दूसरी घटना में जेयूआई-एफ के दिवंगत नेता अमीर उल इस्लाम के पिता सत्तार खान उस्ताद की मामोंड तहसील के दमादोला में सड़क किनारे बम विस्फोट में मौत हो गई।

हाल के महीनों में पाकिस्तान में आतंकवादी घटनाओं में वृद्धि हुई है। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) और अन्य आतंकवादी संगठनों ने सुरक्षा बलों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है और अक्सर आम नागरिक भी उनका निशाना बनते हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ‘डॉन’ अखबार ने आईएसपीआर के बयान का हवाला देते हुए कहा कि इलाके में मौजूद किसी भी आतंकवादी को खत्म करने के लिए एक अभियान चलाया जा रहा है।

Exit mobile version