Site icon Hindi Dynamite News

Lucknow Building Collapsed: लखनऊ बिल्डिंग हादसे में अब तक दो लोगों की मौत, तीन सदस्यीय जांच समिति गठित

यूपी की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज इलाके में मंगलवार शाम ढही एक बहुमंजिला इमारत हादसे की जांच के लिये तीन सदस्यीय समिति का गठन कर दिया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Lucknow Building Collapsed: लखनऊ बिल्डिंग हादसे में अब तक दो लोगों की मौत, तीन सदस्यीय जांच समिति गठित

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के हजरतगंज इलाके में मंगलवार शाम को बहुमंजिला अलाया अपार्टमेंट ढहने के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन कर दिया गया है। जांच समिति आयुक्त लखनऊ रोशन जैकब , संयुक्त पुलिस आयुक्त लखनऊ पीयूष मोर्डिया एवं चीफ इंजीनियर पीडब्ल्यूडी लखनऊ शामिल है। यह कमेटी एक हफ्ते के अंदर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। इस हादसे में अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है। रेसक्यू ऑपरेशन अब भी जारी है और घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। अब तक 15 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।

बिल्डिंग हादसे में मारे गये दो लोगों में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अब्बास हैदर की मां बेगम हैदर (72 वर्ष) और उनकी पत्नी उजमा शामिल हैं। दोनों ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ा। प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि उन्हें अंदरूनी चोटें आई थीं।

रेसक्यू अभियान के दौरान आज सुबह मलबे से बेगम हैदर (87) को निकाल गया और उनको अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। बेगम हैदर को निकाले जाने के बाद सपा प्रवक्ता की पत्नी उजमा को भी इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी भी मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिस सपा प्रवक्ता अब्बास हैदर का परिवार जमींदोज हुई बिल्डिंग के सबसे ऊपर बने पेंट हाऊस में रहता था। मंगलवार शाम को जब बिल्डिंग गिरी तब अब्बास हैदर, अपनी पत्नी और मां के साथ पेंट हाऊस में ही थे। अब्बास हैदर को निकाला गया, लेकिन उनकी पत्नी और मां की तलाश जारी थी। आज सुबह उनको बाहर निकाला गया। इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। 

Exit mobile version