Site icon Hindi Dynamite News

झारखंड: पीएलएफआई के दो उग्रवादी गिरफ्तार

झारखंड में खूंटी जिले के जिलिंगबुरू गांव से पीपुल्स लेबिरेशन फ्रंट के दो उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
झारखंड: पीएलएफआई के दो उग्रवादी गिरफ्तार

लातेहाराखूंटी:  झारखंड में खूंटी जिले के जिलिंगबुरू गांव से पीपुल्स लेबिरेशन फ्रंट के दो उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें: रफ्तार की सनक ने बच्चे की जान ले ली

पुलिस अधीक्षक अश्विनी कुमार सिन्हा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने गांव में एक खोज अभियान शुरू किया और दो चरमपंथियों को कल गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें: लंदन में आतंकी हमला: 7 की मौत, ISIS ने ली हमले की जिम्मेदारी

सिन्हा ने कहा कि उनके कब्जे से तीन बाइक, दो मोबाइल फोन और सोलर प्लेट जब्त की गई हैं।

एक अन्य घटना में, सीआरपीएफ और पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में लातेहार जिले के बिचिलिडाग जंगल में बड़ी मात्रा में विस्फोटक जब्त किए हैं।

यह भी पढ़ें: कुशीनगर में संपत्ति के लालच में दंपति की गला काटकर हत्या

सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट अमित सचान ने बताया कि पांच आईईडी, पांच हथगोले, तरल रूप में चार किलोग्राम विस्फोटक, दो इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर और 12 कारतूस जब्त किए हैं।

Exit mobile version