Site icon Hindi Dynamite News

Road Accident in Uttarakhand: उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसा, खाई में गिरी गाड़ी, दो की मौत

उत्तराखंड के देहरादून में शुक्रवार सुबह एक वाहन गहरी खाई में गिरने से उसमें सवार दो लोगों की मृत्यु हो गई। मृतकों में एक हिमाचल प्रदेश का निवासी है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Road Accident in Uttarakhand: उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसा, खाई में गिरी गाड़ी, दो की मौत

देहरादून: उत्तराखंड के देहरादून में शुक्रवार सुबह एक वाहन गहरी खाई में गिरने से उसमें सवार दो लोगों की मृत्यु हो गई। मृतकों में एक हिमाचल प्रदेश का निवासी है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आज सुबह करीब 8:30 बजे थाना त्यूणी से करीब 15-20 किलोमीटर आगे ग्राम प्लासू के पास एक पिकअप वाहन संख्या यूए-07आर-7819 गहरी खाई में गिरने की सूचना मिली। यह वाहन त्यूणी से अटाल की तरफ जा रही थी।

यह भी पढ़ें: हिमस्खलन में फंसे 7 और पर्वतारोहियों केे शव बरामद, मृतकों की संख्या बढ़कर 26 हुई

जो अनियंत्रित होकर करीब एक सौ मीटर नीचे खाई में गिर गई। उन्होंने बताया कि मौके पर पुलिस द्वारा पहुंच कर राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ किया गया तथा स्थानीय लोगों की मदद से चालक सुलेमान (50) पुत्र गानी, निवासी ग्राम रिक्षाणू, थाना त्यूणी, देहरादून व सुनील चौहान (35) पुत्र केशर सिंह चौहान, निवासी थंगाड, तहसील चौपाल, थाना नेरवा, जिला शिमला हिमाचल प्रदेश के शवों को स्थानीय लोगों की मदद से खाई से निकालकर सड़क पर पहुंचाया गया।

यह भी पढ़ें: गढ़वाल जिले में भयावाह सड़क हादसा, खाई में गिरी बारातियों से भरी बस, 32 की मौत, कई लोग घायल

जहां से दोनो शवों को लाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, त्यूणी की मोर्चरी भेजा गया है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। उन्होंने बताया कि वाहन में केवल दो लोग ही सवार थे। (वार्ता)

Exit mobile version