Site icon Hindi Dynamite News

वन विभाग की टीम ने चीतल समेत वन्यजीवों का शिकार करने वाले दो शिकारियों को किया गिरफ्तार

मध्यप्रदेश के दमोह जिले के जबेरा थाना अंतर्गत सिग्रामपुर के जंगल में वन विभाग की टीम ने गश्त के दौरान चीतल का शिकार करने के मामले में दो शिकारियों को गिरफ्तार किया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
वन विभाग की टीम ने चीतल समेत वन्यजीवों का शिकार करने वाले दो शिकारियों को किया गिरफ्तार

दमोह: मध्यप्रदेश के दमोह जिले के जबेरा थाना अंतर्गत सिग्रामपुर के जंगल में वन विभाग की टीम ने गश्त के दौरान चीतल का शिकार करने के मामले में दो शिकारियों को गिरफ्तार किया है।

जिला वन मंडल अधिकारी महेंद्र उईके ने बताया कि सिग्रामपुर वन परिक्षेत्र के साईपुरा बीट में एक सूचना के आधार पर कल रात गश्ती दल ने कार्रवाई की।

इस दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन दो अंधेरे में भाग निकले। आरोपियों की पहचान शेख सलीम और फुलकर केवट के रूप में हुयी है। दोनों पड़ोसी जिला जबलपुर के निवासी हैं। आरोपी मोटरसाइकल पर सवार थे। (यूनिवार्ता)

Exit mobile version