US Election: बिडेन से जुड़े मामले के बाद ट्विटर ने किए ये बड़े बदलाव

अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बिडेन से जुड़े लेखों के ट्विटर पर से हटाए जाने के ट्विटर ने हैकिंग नीति में बड़े बदलाव किए हैं। पढ़ें पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 October 2020, 5:54 PM IST

वॉशिंगटनः अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बिडेन से जुड़े लेखों के ट्विटर पर से हटाए जाने के बाद सोशल मीडिया पर फैले आक्रोश को ध्यान में रखते हुए ट्विटर ने शुक्रवार को “ हैकिंग सामग्री नीति” में बदलाव कर दिया।

ट्विटर ने इससे पहले गुरुवार को अमेरिकी अखबार में यूक्रेन की एक संस्था बूरिस्म के एक बड़े अधिकारी वादिम पोज़्हारसकई और जो बिडेन के बेटे हंटर बिडेन के बीच बातचीत के दो ईमेल जारी किये थे जिसमें पोज़्हारसकई ने उनके पिता के साथ बैठक आयोजित करने को लेकर हंटर का धन्यवाद किया था और पूछा था कि जो बिडेन यूक्रेनी कंपनी का समर्थन करने के लिए अपने 'प्रभाव' का किस तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं।

Published : 
  • 16 October 2020, 5:54 PM IST