Site icon Hindi Dynamite News

Twitter Blue Tick: ट्विटर में कई बदलाव करेंगे एलन मस्‍क, ब्‍लू टिक पाना हो सकता है आसान, जानिये ये अपडेट

एलन मस्क ने ट्विटर को खरीद चुके हैं। दुनिया की इस बड़ी डील के बाद ट्विटर को लेकर कई तरह की अटकलें जोर पकड़ रही है। अब ब्लू टिक को लेकर भी एक रिपोर्ट मीडिया की सुर्खियों में है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Twitter Blue Tick: ट्विटर में कई बदलाव करेंगे एलन मस्‍क, ब्‍लू टिक पाना हो सकता है आसान, जानिये ये अपडेट

नई दिल्‍ली: दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क के ट्विटर खरीदने के बाद से ट्विटर में लगातार नए बदलाव की खबरें सामने आ रही हैं। एलन मस्क भी यह ऐलान कर चुके हैं के वे ट्विटर पर नये बदलाव करेंगे। इसी क्रम में  ट्विटर पर ब्लू टिक से संबंधित एक रिपोर्ट मीडिया की सुर्खियों में हैं।

इन रिपोर्टों पर यदि यकिन किया जाए तो अब कोई भी व्यक्ति ट्विटर पर ब्लू टीक पा सकेगा हालांकि इसके लिए उसे काफी मोटी फिस देनी होगी। 

मिली जानकारी के अनुसार, अब ट्विटर यूजर्स को अपना अकाउंट ब्‍लू टिक करवाने के लिए मोटी फीस के साथ सब्सक्रिप्शन लेगा होगा। इसका मतलब कि अब यूजर्स को ट्विटर की ब्‍लू टिक सुविधा के लिए पैमेंट देनी होगी।

अमेरिका की टेक्‍नोलॉजी न्‍यूज वेबसाइट वर्ज के अनुसार, ट्विटर सीईओ एलन मस्‍क साइट्स के यूजर्स को ब्‍लू टिक के लिए सब्‍सक्रिप्‍शन प्लान बेचने की तैयारी में हैं, जिसके लिए कंपनी 19.99 डॉलर (करीब 1,640 रुपये) चार्ज करेंगी। 

सब्‍सक्रिप्‍शन से ब्‍लू टिक
खबर हैं कि वेरिफाइड यूजर्स को सब्‍सकिप्‍शन के लिए 90 दिन मिलेंगे अगर इस दौरान सब्‍सक्रिप्‍शन नहीं किया तो उसके अकाउंट से ब्‍लू टिक हटा दिया जाएगा। 

हालांकि एलन मस्क और ट्वीटर की तरफ से इस बात की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई हैं। मस्क ने हाल ही में किए अपने एक ट्वीट में ये कहा था कि वो ट्वीटर में काफी सारे में बदलाव करेंगे। लेकिन अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि ये कैसा बदलाव होगा। 

Exit mobile version