Twinkle Khanna ने गिटार पर बजाया शाहरुख खान का गाना ‘जादू तेरी नज़र’

बॉलीवुड अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना ने गिटार पर शाहरुख खान का गाना ‘जादू तेरी नज़र’ बजाया है। पढिये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 June 2022, 3:03 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना ने गिटार पर शाहरुख खान का गाना जादू तेरी नजर बजाया है। ट्विंकल खन्ना सोशल मीडिया पर अपनी फैमिली फोटोज एवं वीडियोज आए दिन शेयर करती हैं।ट्विंकल खन्ना अपना एक लेटेस्ट वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो में ट्विंकल खन्ना गिटार बजाते हुए देखा जा सकता है। वह शाहरुख खान के फेमस गाने 'जादू तेरी नजर' पर गिटार बजा रही हैं।

वीडियो को ट्विंकल खन्ना ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा, “एज बस एक नंबर है जिसे आप बिन में फेंक सकते हैं। एक नया स्किल सीखने के लिए कभी देर नहीं होती। गाने का एबीसीडी न आने के बावजूद अपने नन्हे मुन्नों के साथ बॉन्ड बनना चाहती हूं। मैंने निर्णय लिया है कि अब मैं गिटार बजाना सीखूंगी।”(वार्ता)

Published : 
  • 4 June 2022, 3:03 PM IST