‘भसूड़ी’ में हीना खान का जलवा, रिलीज होते ही Youtube पर मचाया धमाल

टीवी एक्ट्रेस हीना खान और सिंगर सोनी ठुकराल का गाना ‘भसूड़ी’आज रिलीज कर दिया गया है। इस गाने में हिना खान ने अपनी अदाओं से कहर ढाया हुआ है। पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 July 2018, 11:10 AM IST

मुंबई: टीवी एक्ट्रेस हीना खान और सिंगर सोनी ठुकराल का गाना 'भसूड़ी' आज रिलीज कर दिया गया है। इस गाने में हिना खान ने अपनी अदाओं से कहर ढ़ाया हुआ है। गाने में हीना के अदाओं और डांस की जमकर तारीफे हो रही है। 

 

यह भी पढ़ें: सोनू ठकराल के गाने भसूडी के टीजर ने मचाई हलचल

रिलीज होते ही यह गाना  यूट्यूब पर खूब धमाल रहा है।  इस गाने को 14 घंटे के अंदर 50 लाख से ज्यादा लोग देख चुके है। बता दें कि इससे पहले इस गाने का टीजर रिलीज हुआ था जिसे लोगो ने काफी पसंद किया। 

इस गाने को प्रीत हुंडल ने कम्पोज किया है, जबकि इसका निर्देशन रॉबी सिंह ने किया है। 

Published : 
  • 18 July 2018, 11:10 AM IST

No related posts found.