फतेहपुर में शॉर्ट-सर्किट के चलते ट्रक में लगी आग

यूपी के फतेहपुर में शॉर्ट-सर्किट से ट्रक में आग लग गई। ज्यादा जानकारी के लिये पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 August 2024, 8:51 AM IST

फतेहपुर: जिले में शॉर्ट-सर्किट के चलते ट्रक में आग लग गई। हाईवे पर ट्रक में आग लगने से हड़कंप मच गया। आग लगने की सूचना मिलने के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक घटना थरियांव थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे- 2 पूर्वी बाईपास की है। यहां हाईवे पर शॉर्ट-सर्किट के चलते ट्रक में आग लग गई, जिससे हड़कंप मच गया। साथ ही ट्रक जलता देख मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। 

आग लगने के बाद ट्रक धू-धूकर जलने लगा। वहीं ट्रक चालक व क्लीनर ने ट्रक से कूद कर अपनी जान बचा ली। इसके बाद ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। 

Published : 
  • 5 August 2024, 8:51 AM IST