Site icon Hindi Dynamite News

कश्मीर में ट्रेन सेवाएं स्थगित, अनुच्छेद 35ए को लेकर अलगाववादियों की हड़ताल

संविधान के अनुच्छेद 35 ए में बदलाव को लेकर अलगाववादियों ने कश्मीर में दो दिवसीय हड़ताल का आह्वान किया हुआ है। इस हड़ताल के मद्देनजर एहतियातन तौर पर वहां रेल सेवाएं स्थगित कर दी गयी हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
कश्मीर में ट्रेन सेवाएं स्थगित, अनुच्छेद 35ए को लेकर अलगाववादियों की हड़ताल

श्रीनगर: संविधान के अनुच्छेद 35ए में बदलाव की अटकों के मद्देनजर अलगाववादियों ने घाटी में गुरुवार से दो दिवसीय हड़ताल का आह्वान किया हुआ है, जिस कारण कश्मीर में एहतियात के तौर पर रेल सेवाएं स्थगित कर दी गयी है।

अलगाववादियों की इस हड़ताल का समर्थन घाटी के तमाम व्यापारियों, ट्रांसपोर्टरों, नागरिकों, सामाजिक और धार्मिक संगठनों ने भी किया है। हड़ताल के मद्देनजर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों से परामर्श के बाद घाटी में ट्रेनों का परिचालन स्थगित कर दिया गया है।

संयुक्त प्रतिरोध नेतृत्व (जेआरएल) से जुड़े सैयद अली शाह गिलानी, मीरवाइज मौलवी उमर फारूक और मोहम्मद यासीन मलिक आदि का कहना है कि अनुच्छेद-35ए को कमजोर करने के हर कदम का विरोध किया जायेगा। इसी के खिलाफ अलगाववादियों ने गुरुवार से दो दिवसीय हड़ताल का आह्वान किया है। 

बुधवार को अनंतनाग में मुठभेड़ के बाद दक्षिण कश्मीर में बडगाम-श्रीनगर-अनंतनाग-काजीगुंड से जम्मू क्षेत्र में बनिहाल के लिए रेल सेवाएं स्थगित कर दी गयी थी। इस रूट पर दूसरे दिन गुरुवार को भी ट्रेन सेवा स्थगित की गयी है। उत्तर कश्मीर में गुरुवार को श्रीनगर-बडगाम-बारामूला के लिए ट्रेने नहीं चलेंगी। 

Exit mobile version