भोजपुर: आज सुबह आरा-सासाराम पैसेंजर ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। ये हादसा उस वक्त हुआ जब ट्रेन आरा से खुल कर सासाराम जा रही थी। फिलहाल इसमें किसी को कोई हताहत होने की खबर नहीं आई है।
डाइनामाइट न्यूज़ की खबर के मुताबिक इस हादसे में इंजन समेत दो बोगियां पटरी से उतर गई हैं। आरा से सासाराम जा रही ट्रेन नंबर 54273 की दो बोगियां बेपटरी हो गई थी। इस हादसे के पीछे की वजह ड्राइवर की लापरवाही बताई जा रही है। लाल सिग्नल होने के बाद भी ड्राइवर ने ट्रेन रोकी नहीं और उसे आगे बढ़ा दी। जिससे ट्रेन डिरेल हो गई।
हालांकि इस घटना में अभी तक किसी को कोई चोट लगने की खबर नहीं आई है। वहीं सूचना के मुताबिक गाड़ी अगर सही समय से नहीं रुकती तो एक बड़ा हादसा हो जाता। बताया जा रहा है कि आरा-सासारम ट्रेन एक मालगाड़ी से टकराते- टकराते बची थी।
यह भी पढ़ें: शराबबंदी का बिहार में कोई असर नहीं, जमकर पी रहे हैं लोग शराब, बड़ी खेप बरामद
इस हादसे की खबर मिलते ही रेलवे की तकनीकी टीम के साथ आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और इंजन की मरम्मत करने लगे।