Site icon Hindi Dynamite News

Train Accident: महाराष्ट्र में बड़ा हादसा, ट्रेन से कुचलकर कई लोगों की मौत

महाराष्ट्र के जलगांव से एक बड़ा हादसा सामने आ रहा है, जहां ट्रेन ने कई लोगों को कुचल दिया। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़िए पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Train Accident: महाराष्ट्र में बड़ा हादसा, ट्रेन से कुचलकर कई लोगों की मौत

जलगांव: महाराष्ट्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक ट्रेन क चपेट में आने के कई लोगों के मौत की खबर है। ट्रेन ने ट्रैक पर खड़े कई लोगों को कुचल दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक एक ट्रेन में चेन पुलिंग के बाद कई यात्री ट्रेन से उतरकर दूसरे ट्रैक पर खड़े थे तबी दूसरी तरफ से आ रही ट्रेन के चपेट में ट्रैक पर खड़े लोग आ गये और कई सावरियों की मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक पुष्पक एक्सप्रेस में अफवाह के बाद कई लोग ट्रेन से नीचे उतरकर पटरी पर खड़े थे इसी दौरान दूसरी तरफ से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में पटरी पर खड़े सभी यात्री आ गये।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ब्रेक लगने पर पुष्पक एक्सप्रेस के पहियों से धुंआ निकला था, जिसको देखकर यात्री भय में आ गए। उन्हें लगा की ट्रेन में आ लग गई है। जैसे ही यात्रियों में इसकी अफवाह फैली, वे कोच से बाहर कूदने लगे। 

Exit mobile version