Site icon Hindi Dynamite News

पवन सिंह और काजल राघवानी की फिल्म ‘धर्मा’ का ट्रेलर रिलीज, जानिये इसकी खास बातें

भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह और अभिनेत्री काजल राघवानी की फिल्म 'धर्मा' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
पवन सिंह और काजल राघवानी की फिल्म ‘धर्मा’ का ट्रेलर रिलीज, जानिये इसकी खास बातें

मुंबई: भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह और अभिनेत्री काजल राघवानी की फिल्म 'धर्मा' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्मकार राज जयसवाल एव डीआर जे फिल्म्स प्रस्तुत फ़िल्म ‘धर्मा’ का ट्रेलर डीआरजे म्यूजिक के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर की शुरुवात पवन सिंह के खतरनाक एक्शन से होती दिख रही है।

काजल राघवानी मुस्लिम युवती के किरदार में नज़र आ रही है, वहीं दक्षिण भारतीय अभिनेता सयाजी शिंदे भी अहम किरदार में दिख रहे है। फ़िल्म के निर्माता राज जायसवाल है जबकि निर्देशक अरविंद चौबे है।

निर्देशक अरविंद चौबे ने कहा कि फ़िल्म धर्मा पूरी तरह से धार्मिक रीति रिवाज,काल्पनिक घटनाओ पर केंद्रित है,जिसमे एक्शन ,इमोशन,कॉमेडी ,अच्छे संवाद और डांस का तड़का भी है। फ़िल्म की कहानी ऐसी है जिसे हर वर्ग के दर्शक देखना पसंद करेंगे।

फिल्म निर्माता राज जायसवाल ने कहा, फ़िल्म धर्मा पूरी तरह से गुड फ़िल का एहसास करायेगी।फ़िल्म की कहानी इसकी यूएसपी है।उम्मीद करता हूँ कि धर्मा दर्शको को बेहद पसंद आयेगी।

गौरतलब है कि फिल्म धर्मा में पवन सिंह,काजल राघवानी,ब्रजेश त्रिपाठी, संजय वर्मा, आलोक सिंह,प्रकाश जैस और सयाजी शिंदे है।फ़िल्म के स्पेशल गाने पर चाँदनी सिंह ठुमका लगाते दिखेंगी।सिद्धार्थ शंकर श्रीवास्तव फ़िल्म के लेखक है। छोटे बाबा,मधुकर आनंद,छोटू रावत संगीतकार है। गीत प्यारे लाल यादव ,छोटू रावत,सत्या सावरकर,प्रेम सागर सिंह व प्रकाश बारूद है, डीओपी मुकेश शर्मा,नृत्य रिक्की गुप्ता और संजीव शर्मा का है।फ़िल्म जल्द ही सिनेमा घरों में रिलीज होगी। (वार्ता)

Exit mobile version