Site icon Hindi Dynamite News

Delhi: दिल्ली में दर्दनाक हादसा, जिम के ट्रेडमिल पर दौड़ते समय करंट की चपेट में आया युवक, मौके पर मौत

रोहिणी के सेक्टर-15 में एक जिम में ट्रेडमिल पर दौड़ते वक्त करंट लगने से 24 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Delhi: दिल्ली में दर्दनाक हादसा, जिम के ट्रेडमिल पर दौड़ते समय करंट की चपेट में आया युवक, मौके पर मौत

नयी दिल्ली: रोहिणी के सेक्टर-15 में एक जिम में ट्रेडमिल पर दौड़ते वक्त करंट लगने से 24 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी।

पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि जिम मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस उपायुक्त (रोहिणी) गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि पुलिस को बाबा साहेब आंबेडकर हॉस्पिटल से रोहिणी सेक्टर-19 निवासी सक्षम की मौत के बारे में सूचना मिली थी।

उन्होंने बताया कि सक्षम को रोहिणी सेक्टर-15 में एक जिम से अचेतन अवस्था में लाया गया था। जांच में पता चला कि उसकी जिम में एक ट्रेडमिल पर दौड़ते वक्त करंट लगने से मौत हो गयी।

डीसीपी ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 287 और धारा 304ए के तहत एक मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Exit mobile version