Site icon Hindi Dynamite News

INS Kavaratti: आज नेवी को मिलेगा ‘मेड इन इंडिया’ ‘आईएनएस कवरत्ती’, जानें इसकी खासियत

भारतीय नौ सेना में आज के दिन INS कवरत्ती शामिल होने जा रहा है। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिए इस जहाज की खासियत
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
INS Kavaratti: आज नेवी को मिलेगा ‘मेड इन इंडिया’ ‘आईएनएस कवरत्ती’, जानें इसकी खासियत

नई दिल्लीः भारत और भारतीय नौसेना के लिए आज का दिन काफी महत्तवपूर्ण है। भारतीय नेवी को INS कवरत्ती मिलने जा रहा है। सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे बारूदी सुरंग रोधी प्रणाली से लैस स्वदेशी स्टील्थ युद्धपोत आईएनएस कवराती को गुरूवार को नौसेना के बेड़े में शामिल करेंगे। यह युद्धपोत प्रोजेक्ट 28 (कार्मोता श्रेणी) के तहत बनाया गया है।

90 फीसदी से अधिक देशी उपकरण
विशाखापट्टनम में नेवल डॉकयार्ड में एक कार्यक्रम के दौरान इसे शामिल किया जाना है। इस जहाज की खासियत ये है कि इसमें 90 फीसदी से अधिक देशी उपकरण हैं। इसे भारतीय नेवी की नेवल डिजाइन टीम ने डिजाइन किया है। इसे कोलकाता के गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स ने बनाया है।

स्पेशल सेंसर
इस जहाज में एक ऐसी तरह के सेंसर लगे हुए हैं जो पनडुब्बियों का पता लगाने और उनका पीछा करने में सक्षम हैं। यह प्रोजेक्ट-28 के तहत स्वदेश में निर्मित चार पनडुब्बी रोधी जंगी स्टील्थ पोत में से आखिरी जहाज है।

Exit mobile version