देहरादून: उत्तराखंड मंत्रिमंडल ने सोमवार को ‘कार्बेट टाइगर फाउंडेशन’ की तर्ज पर ‘राजाजी टाइगर कंजरवेशन फाउंडेशन’ के गठन का निर्णय लिया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता वाली मंत्रिमंडल की बैठक के बाद मुख्य सचिव एसएस संधू ने बताया कि फाउंडेशन के गठन का मुख्य उद्देश्य बाघ अभयारण्य और आस-पास के क्षेत्रों में पारिस्थितिकीय संतुलन, आर्थिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक विकास को गति देने के साथ ही पर्यावरण की सुरक्षा के लिए सहायता प्रदान करना है।
इसके अलावा वनों पर निर्भरता को कम करने के लिए वैकल्पिक आजीविका के अवसर प्रदान करना और मानव वन्यजीव संघर्ष से निपटना भी इसका एक उद्देश्य है।
संधू ने बताया कि एक अन्य निर्णय में मंत्रिमंडल ने नई पर्यटन नीति, 2023-30 में संशोधन करने का भी निर्णय लिया जिसके तहत व्यवसायियों के लिए प्रक्रियाओं को सरल करने, कारोबार करने में सहूलियत और निवेश परियोजनाओं को प्रोत्साहन देने के लिए ‘सिंगल विंडो सिस्टम' (एकल खिड़की प्रणाली) लागू की जाएगी ।
उन्होंने बताया कि मंत्रिमंडल ने राज्य में स्थित 119 राजकीय महाविद्यालयों एवं चार राज्य विश्वविद्यालयों के परिसर में कुल 123 योग प्रशिक्षकों की नियुक्ति ‘आउटसोर्स’ के माध्यम से अस्थायी रूप से 11 माह के लिए करने का भी निर्णय लिया।
मुख्य सचिव ने बताया कि योग प्रशिक्षकों को प्रतिदिन न्यूनतम 300 रुपये या प्रतिमाह अधिकतम 18,000 की दर से मानदेय का भुगतान किया जाएगा। इससे सरकार पर कुल 243.54 लाख रुपये का व्ययभार पड़ेगा।