Site icon Hindi Dynamite News

मुंबई के 73 किग्रा हेरोइन बरामदगी मामले में वांछित तीन ड्रग तस्कर गुरदासपुर से गिरफ्तार

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देश पर शुरू की गई तस्करी के खिलाफ जंग को पंजाब पुलिस द्वारा मुंबई के न्हावा शेवा पोर्ट से 72.5 किलोग्राम हेरोइन की बरामदगी में वांछित तीन हाई-प्रोफाइल ड्रग तस्करों को गुरदासपुर से गिरफ्तार करने में एक महत्वपूर्ण सफलता मिली है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
मुंबई के 73 किग्रा हेरोइन बरामदगी मामले में वांछित तीन ड्रग तस्कर गुरदासपुर से गिरफ्तार

गुरदासपुर: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देश पर शुरू की गई तस्करी के खिलाफ जंग को पंजाब पुलिस द्वारा मुंबई के न्हावा शेवा पोर्ट से 72.5 किलोग्राम हेरोइन की बरामदगी में वांछित तीन हाई-प्रोफाइल ड्रग तस्करों को गुरदासपुर से गिरफ्तार करने में एक महत्वपूर्ण सफलता मिली है।

यह भी पढ़ें: 10 IPS अफसरों समेत 5 राज्यों के 63 जाबांजों को विशेष ऑपरेशन मेडल

पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने गुरुवार को सफेद संगमरमर की टाइलों वाले कंटेनर के दरवाजे में छुपाकर रखा गया प्रतिबंधित पदार्थ जुलाई 2022 में पंजाब पुलिस और एटीएस मुंबई की टीमों द्वारा संयुक्त रूप से बरामद किया गया था।

यह भी पढ़ें: फिर भारतीय जवानों ने नाकाम की पंजाब को दहलाने की साजिश, अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पकड़ा हथियारों का जखीरा

कंटेनर को दिल्ली के एक आयातक द्वारा आयात किया गया था।(वार्ता)

Exit mobile version